खंडवा। जिले के पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने जिला कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल पर कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कलेक्टर को हटाने की मांग की है. दरअसल बीजेपी विधायक राम दांगोरे की कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल से तल्खी चल रही है. विधायक ने जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए कलेक्टर को जिम्मेदार ठहराया है.
विधायक ने खंडवा कलेक्टर को हटाने के लिए सीएम को लिखा पत्र, लॉकडाउन में लापरवाही करने का लगाया आरोप - Administrative negligence
पंधाना विधायक ने जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी पर जिला कलेक्टर को जिम्मेदार ठहराते हुए कलेक्टर को हटाने की मांग की है. विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर और वीडियो जारी कर जिले में कलेक्टर की लापारवाही को बताया है.
विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर कलेक्टर को हटाने की मांग की है. विधायक ने वीडियो जारी करके आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि 24 घंटे में 90 पॉजिटिव केस आए हैं. ऐसा प्रशासनिक लापरवाही के चलते हुआ है. लोगों की मौतें हो रही हैं और आंकड़ों को छिपाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठकें होती हैं, फैसले ले लिए जाते हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जाती है.
विधायक ने कहा कि जिले में 7 महीने की गर्भवती महिला अपने 2 साल के बच्चे के साथ 340 किमी पैदल चलकर आती है और उसकी कोई मदद नहीं की जाती है. जिसके अंदर मानवता नहीं है उसके लिए जिले में कोई स्थान नहीं है.