खंडवा। पंधाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम दागोरे ने कई गांव में विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन बड़ौदा अहीर गांव में किया. कोरोना वायरस महामारी के चलते एक ही स्थान पर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बड़ौदा अहीर गांव में पेयजल योजना, जिसकी लागत 63.55 लाख रुपए, राजपुरा गांव में पेयजल योजना, जिसकी लागत 68.7 लाख रुपए और बाबली गांव में पेयजल योजना, जिसकी लागत 84.86 लाख रुपए हैं का भूमिपूजन किया गया. साथ ही मोहनपुर गांव और आरुद अंजन गांव में शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती लाने के लिए माध्यमिक शालाओं में बाउंड्री वॉल सहित स्मार्ट कक्ष निर्माण के लिए विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न किया गया.
खंडवा: विधायक राम दागोरे ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक राम दागोरे द्वारा बड़ौदा अहीर गांव में किया गया. इस मौके पर पेयजल योजना सहित शिक्षा के क्षेत्र में लाखों रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत की गई.
गांव में पेयजल की परेशानियों के चलते ग्रामीणों को दूर-दूर से पानी की पूर्ति करने के लिये भटकना पड़ता है. पेयजल समस्या की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही है, जिसकी वजह से पंधाना विधायक राम दागोरे द्वारा पेयजल संकट को समाप्त करने के लिए प्रयास किए गए. अब ग्रामीणों को पेयजल योजना की सौगात मिली है. इस अवसर पर विधायक के साथ बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगधन्ने, विधायक प्रतिनिधि श्याम गंगराड़े, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष परमानंद कुशवाह, राजपुरा सरपंच विष्णु प्रसाद मिश्रा, विभागीय अधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.