कोरोना के चलते विधायक ने बांटा गरीबी रेखा के ऊपर के लोगों को राशन - mp latest news
खंडवा में गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले असक्षम लोगों को एक महीने का राशन दिया जा रहा है. बता दें कि खंडवा विधायक देवेन्द्र सिंह ने यह पहल शुरू की है.
खंडवा। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. जिसके चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सरकार इन लोगों को पेट भरने के लिए राशन मुहैया करा रही है. जहां गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को 3 माह का अग्रिम राशन दिया जा चुका है, तो वहीं गरीबी रेखा के ऊपर श्रेणी में शामिल और अक्षम लोगों को भी प्रशासन अब 1 माह का राशन मुहैया करा रही है. इसके चलते खंडवा के अलग-अलग वार्डों के माध्यम से लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है.
खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने गुरुवार को शहर के संजय नगर और दादाजी वार्ड में गरीबी रेखा से ऊपर के जीवन यापन करने वाले असक्षम लोगों को राशन के पैकेट वितरित किए. पैकेट में आटा, दाल, चावल, नमक, तेल, आदि सामान दिया गया. शहर के करीब 40 परिवारों में यह राशन वितरित किया गया. बताया जा रहा है कि इसी तरह और भी असक्षम परिवारों तक राशन के पैकेट पहुंचाए जाएंगे. बता दें कि शासन ने बीपीएल कार्ड धारकों को पहले ही तीन महीने का राशन दे दिया है.