खंडवा। वन मंत्री विजय शाह अपने विधानसभा क्षेत्र के गुलाईमाल में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह मंच पर ही हेयर कटिंग और शेविंग कराने लग गए. उन्होंने मंच से माइक पर युवक को उसका नाम लेकर बुलाया. उससे कहा, ''मैं देखना चाहता हूं कि तुम कितनी अच्छी कटिंग-शेविंग कर लेते हो.'' युवक ने मंच पर ही मंत्री की कटिंग-शेविंग की. मंत्री ने खुश होकर युवक को सैलून खोलने के लिए 60 हजार रुपए दिए. वन मंत्री विजय शाह कुछ दिन पहले गुलाईमाल क्षेत्र के दौरे पर थे.
मंत्री विजय शाह ने मंच पर कराई कटिंग-शेव, युवक को दिए 60 हजार - विजय शाह मंच पर कटिंग-शेव
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह अपने अनोखे अंदाज और कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. वे अपने विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों की तत्काल मदद के लिए जाने जाते हैं. गुलाईमाल के दौरे में भी उन्होंने मंच पर एक युवक को ऐसा ताेहफा दिया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
इस दौरान गांव के आदिवासी युवक ने खुद का काम कर आत्मनिर्भर बनने के लिए मदद की गुहार लगाई थी. मंत्री ने उससे पूछा कि क्या काम कर लेते हो. युवक ने कहा, ''कटिंग-शेविंग अच्छे से कर लेता हूं और सैलून खोलना चाहता हूं.'' ये सुनकर मंत्री शाह ने उसे मदद का आश्वासन दिया था.
मंत्री बुधवार को एक बार फिर जब गुलाईमाल पहुंचे तो मंच से युवक रोहिदास का नाम लेकर बुलाया. युवक झिझकते हुए मंच पर पहुंचा, तो मंत्री ने कहा कि मेरी कटिंग-शेविंग कर दो. युवक घर भागा, औजार लेकर लौटा और मंत्री की कटिंग-शेविंग कर दी. मंत्री विजय शाह ने तत्काल उसे 50 हजार रुपए का चेक, नए औजार, क्रीम, ब्रश, फर्नीचर आदि सामान और 10 हजार रुपए नकद दिए और 500 रुपए का इनाम अलग से दिया. मंत्री ने रोहिदास से कहा कि अब आत्मनिर्भर बनकर दिखाना. आगे कोई समस्या आए तो याद कर लेना.