मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनुवंतिया में जल्द हो सकती है कैबिनेट बैठक, मंत्री तुलसी सिलावट ने रखा प्रस्ताव - cabinet meeting in hanuwantia

जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट ने अगली कैबिनेट बैठक जिले के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हनुवंतिया में आयोजित कराने का प्रस्ताव रखा है.

मंत्री तुलसी सिलावट ने रखा प्रस्ताव

By

Published : Nov 19, 2019, 11:50 PM IST

खंडवा। जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने अगली कैबिनेट बैठक जिले के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हनुवंतिया में आयोजित कराने का अनुरोध किया है.इसे लेकर उन्होंने 25 नवंबर की बैठक में फिर से बात का प्रस्ताव रखने की बात कही. वहीं हर साल की तरह इस बार भी हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. बता दें कि जिले का प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हनुवंतिया, जिसे पिछली शिवराज सरकार के समय विकसित किया था. उस समय यहां दो कैबिनेट बैठकें भी आयोजित की गई थीं.

मंत्री तुलसी सिलावट ने रखा प्रस्ताव


प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा इस बार हर साल से बेहतर जल महोत्सव आयोजित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रदेश सरकार की एक कैबिनेट बैठक हनुवंतिया में आयोजित करने का अनुरोध किया है. इसे लेकर वे 25 नवंबर को होने वाली केबिनेट बैठक में एक बार फिर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details