मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान की मौत का मामला: प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने दिए जांच के आदेश - khandwa news

खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने मंगलवार को जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक ली, जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी की कथित प्रताड़ना से हुई किसान की मौत पर जांच के आदेश दिए हैं.

मंत्री तुलसी सिलावट ने ली योजना समिति बैठक

By

Published : Nov 20, 2019, 12:05 AM IST

खंडवा। जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने मंगलवार को जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक ली. लगभग दो घंटे चली इस मैराथन बैठक में बिजली, पानी, सड़क, कृषि और ओंकारेश्वर विकास के लिए रूपरेखा पर अधिकारियों से चर्चा की गईं. साथ ही उन्होंने किसान की मौत मामले की जांच किए जाने का भी आदेश दिया है. किसान के परिजनों ने बिजली विभाग के एक अधिकारी को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

किसान की मौत का मामला मंत्री तुलसी सिलावट ने दिए जांच के आदेश

प्रभारी मंत्री सिलावट ने अतिवृष्टि के खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करने और नर्मदा पाईप लाईन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं. किसानों को बढ़े हुए बिजली बिल के संबंध में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने विभाग के अधिकारियों को शिविर लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details