मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए खुद की लिखा गीत गाकर लोगों को दे रहा संदेश, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल - Lockdown

पूरे देश में फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सभी अपनी ओर से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. वहीं खंडवा के गायक योगेश मीणा ने अपनी लिखी और गाई गीतों के जरीए लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Message to the people by singing their own songs to protect against corona
कोरोना से बचाव के लिए खुद की लिखी गीत गाकर लोगों को दे रहा संदेश

By

Published : Mar 27, 2020, 11:57 PM IST

खंडवा। पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है जिसे देखते हुए सावधानी बेहद जरुरी है. खंडवा जिले के गायक योगेश मीणा ने लोगों को गीतों के जरिए कोरोना से खुद को बचाने और लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने देश में अपनी जान हथेली पर रखकर कार्य करने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी, पत्रकार, नगर निगम कर्मचारी और बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए भी गीत गाया हैं. गायक योगेश मीणा ने कुल तीन गीत तैयार किए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं.

देशभर में कोरोना वायरस की बीमारी विकराल रूप लेती जा रही है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की हैं. साथ ही हर राज्य में भी प्रशासन लोगों से यही अपील कर रहा है. वहीं बॉलीवुड के महान हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के शहर खंडवा में लॉकडाउन के बीच स्थानीय गायक योगेश मीणा अपने खुद के लिखे और गाए गीतों के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में अपना सहयोग दे रहे हैं. वे अपने गीतों के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने का संदेश दे रहे हैं. इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

खंडवा के योगेश मीणा देश के विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं, साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गा चुके हैं. अब उनके द्वारा लिखे और गाए हुए गीत लोगों को खूब भा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन गीतों के माध्यम से अगर लोग जागरूक हो जाएं और इन गीतों के पीछे छुपी हुई उस बात को मान ले तो उनका गाना सफल हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details