खंडवा। ओंमकारेश्वर में राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की जिला समिति ने 4 सूत्रीय की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को मोरटक्का स्थित राज राजेश्वरी मंदिर खेडीघाट पर ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि मंत्री परमार शनिवार को भोपाल से खंडवा, पुनासा होते हुए मोरटक्का खेडीघाट आश्रम पर एक बैठक में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे.
4 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
ओंमकारेश्वर में चार सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है. खेड़ीघाट में शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार का खंडवा डीईओ संध्या जाधव, डीपीसी संजीव मंडलोई, पुनासा बीईओ सेवला सोलंकी सहित राज्य शिक्षक संघ के सदस्य मौजूद रहे.
संघ ने सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नवीन संवर्ग के शिक्षकों को शिक्षा विभाग के मूल पद पर संविलियन किया जाए. साथ ही उनके समान सेवा शर्तों को लागू करते हुए एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए. वहीं कोविड-19 के तहत सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी सतत सेवा दे रहे हैं, लेकिन शासन ने सभी की वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता और एरियर पर रोक लगा दी है. इस रोक को हटाते हुए कर्मचारियों को भुगतान किया जाए. साथ ही राज्य शिक्षक संघ को पत्राचार मान्यता दी जाए और शिक्षकों की ट्रांसफर नीति लागू की जाए.
खेड़ीघाट में शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार का खंडवा डीईओ संध्या जाधव, डीपीसी संजीव मंडलोई, पुनासा बीईओ सेवला सोलंकी सहित राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव विष्णुपुरी गोस्वामी, जीसी बिरला, राजेश यादव, जितेंद्र राठौर, संजय वर्मा, राजा बिर्ला, लवकुश शर्मा आदि पदाधिकारियों शिक्षक साथियों ने फुलों के गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वहीं ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर का चित्र भेंट किया.