खंडवा। खंडवा में CAA के विरोध में मुस्लिम युवा धरने पर बैठे हैं, जबकि राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने CAA के समर्थन में धरने पर बैठने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, जिस पर मंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की. राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच का कहना है कि CAA का विरोध अलगाववादी ताकतों की साजिश है.
CAA के समर्थन की नहीं मिली अनुमति, भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग
खंडवा में CAA के समर्थन में धरना देने की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है.
जिले में बीते एक सप्ताह से मुस्लिम युवा सार्वजनिक रूप से CAA के विरोध में धरने पर बैठे हैं, जिसके चलते राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने इस अधिनियम के समर्थन में धरने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. इस बीच राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है.
ये भी पढे़ं- धारा 144 लागू होने के बावजूद CAA-NRC के विरोध में उतरे लोग, शुरू किया अनिश्चिकालीन धरना