मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दवा बिक्री की जानकारी नहीं बताने पर मेडिकल स्टोर सील - Health Department Action

खंडवा में स्वास्थ विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि मेडिकल संचालक टीम द्वारा मांगी गई जानकारी छुपा रहा था.

Medical store sealed for not disclosing sales information in khandwa
मेडिकल स्टोर सील

By

Published : Jul 8, 2020, 3:02 PM IST

खंडवा। शहर के एक निजी मेडिकल स्टोर को स्वास्थ विभाग की टीम ने सील कर दिया है. यह मेडिकल स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगी जा रही दवाओं की जानकारी छुपा रहा था, जिसके चलते खंडवा कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है.

दरअसल, खंडवा के बड़ाबम क्षेत्र में विधान मेडिकल को स्वास्थ्य विभाग की औचक निरीक्षण टीम ने दवाओं की बिक्री की जानकारी नहीं देने के चलते सील कर दिया. यह मेडिकल संचालक सर्दी, खांसी के मरीजों की जानकारी और उससे जुड़ी दवाओं की बिक्री की जानकारी छुपा रहा था. वहीं स्वास्थ्य विभाग के टीम ने औचक निरीक्षण में डमी मरीज बनकर जब दवा खरीदी, तब मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. यह कार्रवाई कलेक्टर अनय द्विवेदी के निर्देश पर हुई है.

बता दें कि खंडवा में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल स्टोर पर सर्दी-खांसी की समस्याओं को लेकर आने वाले मरीज और इनकी दवाओं की बिक्री की जानकारी मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से ले रही है. वहीं जानकारी नहीं देने की स्थिति में ऐसे मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई भी कर रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की अन्य टीमों द्वारा शहर में विभिन्न भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. ताकि किसी भी संदिग्ध की पहचान कर उसका सैंपल लिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details