खंडवा। स्वास्थ्य विभाग 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मना रहा है. इसके तहत पुरुष नसबंदी के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं. जिसके लिए जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डी एस चौहान ने मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में पखवाड़ा और साथ ही चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष के प्लान बताए गए.
परिवार नियंत्रण पर जोर, स्वास्थ्य विभाग ने पुरुष नसबंदी के लिए चलाया अभियान
खंडवा में स्वास्थ्य विभाग 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मना रहा है. इस पखवाड़े में 700 पुरूष की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया हैं.
700 पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग ने इस पखवाड़े में 700 पुरूष की नसबंदी का लक्ष्य रखा हैं. फिलहाल इसके तहत 16 नसबंदी की जा चुकी हैं. इसके लिए एएनएम, एमपीडब्ल्यू, और आशा कार्यकर्ता लोगों को समझाइश भी दे रहे हैं. वहीं नसबंदी कराने के लिए वाले हितग्राहियों को 3000 रूपए राशि और प्रेरित करने वाले को व्यक्ति को 400 रुपए दिए जाएंगे.
इसके अलावा मिशन इंद्रधनुष के तहत जिले में 806 बच्चे और 517 महिलाओं का सर्वे किया गया हैं. इस टीकाकरण अभियान के लिए 414 बूथ और 139 एएनएम काम कर रहे हैं.