मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में खुले बाजार, पुलिस ने सख्ती से कराया लॉकडाउन - धारा 144

कोरोना वायरस के कारण खंडवा में आज सुबह इंदौर संभागायुक्त ने लॉकडाउन घोषित कर दिया. बावजूद इसके जिले ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार खुले रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बाजार बंद कराए और लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी.

police strictly imposed lockdown
पुलिस ने सख्ती से कराया लॉकडाउन

By

Published : Mar 24, 2020, 11:40 PM IST

खंडवा। कोरोना वायरस के कहर के कारण जिले में आज सुबह इंदौर संभाग आयुक्त द्वारा लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. इस दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर तक बाजार खुले रहे और चहल-पहल रही, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए दुकान और बाजार बंद कराए.

पुलिस ने सख्ती से कराया लॉकडाउन

जिले के छैगांवमाखन, जावर और खालवा क्षेत्र में सुबह से ही बाजार खुले रहें. साथ ही लोगों की काफी आवाजाही लगी रही. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और पुलिस के जवानों द्वारा बाजार बंद कराया गया. इसके साथ ही लोगों को एहतियात के तौर पर घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए और बिना वजह घूमने पर रोक लगा दी गई.

बता दें कि जिले में 24 से 26 मार्च रात 12 बजे तक लॉकडाउन किया गया है और धारा 144 लगाई गई है. इस दौरान जिले में सभी जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details