खंडवा। मंडी एक्ट के विरोध में प्रदेश के सभी मंडी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिले की अनाज मंडी में पिछले 7 दिनों से मंडी कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. वहीं इन कर्मचारियों ने अब क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मचारियों का कहना हैं कि सरकार के द्वारा व्यापारियों को मंडी के बाहर टैक्स में छूट दिए जाने से किसान और व्यापारी दोनों मंडी में नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते मंडी के राजस्व में बड़ी मात्रा में गिरावट आ गई है. इससे उनके वेतन पर सीधा असर पड़ रहा है और उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं.
पूरे मध्यप्रदेश में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी के कर्मचारी हर जिले में मॉडल मंडी एक्ट का विरोध कर रहे हैं. इसके लिए कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. खंडवा जिले में पिछले 25 सितंबर से ये कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
इन्हें 7 दिन का समय हो चुका है, वहीं कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर चले गए हैं. मंडी के इन कर्मचारियों का कहना है कि शासन के द्वारा मंडी के बाहर व्यापारियों को बिना किसी शुल्क के किसानों से खरीदी करने की अनुमति मिल गई है, जिसके चलते व्यापारी और किसान दोनों ही मंडी नहीं आएंगे. ऐसे में मंडी के राजस्व में भारी कमी आ रही है.