मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- कांग्रेस की जीत निश्चित - Mandhata by election

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी हैं. मांधाता से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से क्षेत्र के कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.

Congress candidate Uttampal Singh
कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह

By

Published : Oct 13, 2020, 7:27 PM IST

खंडवा। उत्तमपाल सिंह को मांधाता में आखिरकार इस बार कांग्रेस ने टिकट दे ही दिया. उन्होंने सोमवार को ढोल बाजे के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और समर्थकों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्हें ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर के खुलकर बात की.

कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने किया जीत का दावा

मजबूती से लड़ेंगे चुनाव

ईटीवी भारत से बातचीत में उत्तमपाल सिंह ने बताया कि इस बार का चुनाव उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दो पिछले दो बार से वे यहां से टिकट मांग रहे थे. इस बार पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. जिस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगे और मजबूत से चुनाव लड़ेंगे.

खुद को टिकाऊ विपक्ष को बिकाऊ बताया

उत्तमपाल सिंह ने कहा कि नारायण पटेल को कांग्रेस ने दो बार अपना प्रत्याशी बनाया था और दूसरी बार में वे यहां से विजय हुए थे. इसके बावजूद भी वे कांग्रेस को छोड़कर और जनता को धोखा देकर बीजेपी में चले गए, जबकि वे टिकट नहीं मिलने के बाद भी कांग्रेस के लिए ही संघर्ष करते रहे. पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. उत्तमपाल सिंह का कहना हैं कि यही सबसे बड़ी और मजबूत वजह है कि उनकी जीत की प्रबल संभावना हैं.

जनता से सीधा जुड़ाव

उत्तमपाल सिंह के पिता राजनारायण सिंह 3 बार के विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही माना जाता है कि क्षेत्र में उनके परिवार की मजबूत पकड़ है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र का विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हमने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके लिए काम किया है. ठाकुर परिवार का क्षेत्र की जनता ने हमेशा से साथ दिया हैं. अपने पिता की लंबी राजनीतिक विरासत को उत्तम पाल सिंह आगे बढ़ाने जा रहे हैं और जोरों शोरों से जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं. हर दिन हजारों लोगों से मिल रहे हैं.

नारायण पटेल पर साधा निशाना

उत्तमपाल सिंह ने नारायण पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए मांधाता की जनता को बेचा है. अगर उन्हें क्षेत्र के विकास की इतनी ही चिंता थी, तो वह जनता के बीच जाकर के फैसला लेते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त

उत्तमपाल सिंह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूती से चुनाव लड़ रही है. कार्यकर्ता एकजुट हैं, लोगों से लगातार संपर्क और संवाद जारी है. लंबे समय से क्षेत्र में हम सक्रिय हैं, लोगों के लिए काम करते रहे हैं और जीत में किसी भी तरह की शंका नहीं है. निश्चित ही कांग्रेस यहां से जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details