मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुम हुआ पर्स युवक ने लौटाया, पेश की ईमानदारी की मिसाल - lost purse in khandwa

एक युवक ने अपना पर्स खो दिया था, जिसमें जरूरी कार्ड और पैसे थे. जिस युवक को यह पर्स मिला, उसने पुलिस की मौजूदगी में उसके मालिक को उसे लौटा दिया और ईमानदारी की मिसाल पेश की.

man returns lost purse
गुम हुआ पर्स युवक ने लौटाया

By

Published : Mar 4, 2020, 8:44 AM IST

खंडवा। ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक युवक ने दूसरे युवक का गुम हुआ पर्स उसे लौटा दिया है. पुलिस की मौजूदगी में खो गया पर्स लौटाया गया.

गुम हुआ पर्स युवक ने लौटाया

दरअसल शहर के सिंधी कॉलोनी में अमित कृपलानी नाम के युवक को रुपयों और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट से भरा एक पर्स मिला था, जो तौसीफ नाम के युवक का था. अमित ने तौसीफ को उसका पर्स लौटाने का विचार किया और उसे मोघट थाने बुलाकर पुलिस की मौजूदगी में पर्स लौटा दिया. तौसीफ ने बताया कि उसके पर्स में 7 हजार रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पहचान पत्र रखे थे, जिसे अमित कृपलानी ने लौटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details