मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: पानी के तेज बहाव में रपटे से बहा युवक, तलाश में जुटी पुलिस

खंडवा जिले में तेज बारिश के चलते कब्रिस्तान रोड स्थित गोलमोल बाबा पर बने रपटे पर पानी का भाव तेज हो गया है. जिसे पार करने के दौरान एक युवक पानी के भाव मे बह गया. पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.

man drowned in flow of slumped water
रपटे पानी के तेज बहाव में बहा युवक

By

Published : Sep 11, 2020, 2:17 AM IST

खंडवा। जिले में गुरुवार को हुई तेज बारिश ने कब्रिस्तान रोड स्थित गोलमोल बाबा पर बने रपटे पर तेज बहाव में फिसलकर एक युवक बह गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को खोजना शुरू कर दिया है. 20 दिन पहले संत रविदास वार्ड निवासी भारत बोयत भी इसी रपटे से गिरकर बहना बताया गया था, जो आज तक नहीं मिला है.

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कब्रिस्तान रोड स्थित गोलमोल बाबा क्षेत्र में सब्जी बेच कर घर लौट रहा युवक आबना नदी के रपटे के ऊपर से निकल रहा था, यहां पानी का तेज बहाव होने से युवक पानी में बह गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी नाकाम रहे. फिर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची. कोतवाली पुलिस ने जगह जगह युवक की तलाश कीस लेकिन सफलता नहीं मिली.

पुलिस के मुताबिक जोएब पिता नईम उम्र 18 निवासी घासपुरा नई मस्जिद के पास सब्जी बेचकर घर लौट रहा था. तभी पुलिया के पास बने रपटे में ठेला सहित बह गया. डंपर चालक ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन पानी का बहाव अधिक होने से उसे बताया नहीं जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details