खंडवा। 2 अक्टूबर को जब पीएम मोदी के साथ पूरा देश स्वच्छता की बात कर रहा था. तब खंडवा में एक शख्स को खुले से शौच करने से रोकना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. खुले में लघुशंका करने से रोकने पर एक युवक ने आरक्षक पर हमला कर उसे घायल कर दिया. हमला करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
खुले में पेशाब करने से रोकना पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा देश को खुले में शौचमुक्त करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. सरकार इस अभियान को लेकर बड़े दावे भी कर रही है. लेकिन अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. यही वजह है कि लोग आज खुले में शौच करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
वहीं 2 अक्टूबर के दिन ही खंडवा में खुले में शौच करने से एक युवक को मना करने पर युवक ने आरक्षक सूरज यादव पर हमला कर दिया. आरक्षक सूरज यादव खंडवा के यातायात थाने में पदस्थ है. आरक्षक के मुताबिक 2 अक्टूबर को स्वछता सम्बन्धी आयोजन में ड्यूटी कर जब वह लौट रहा था. तब उसने एक युवक को उस जगह लघुशंका करते देखा जहां लिखा था की यहां पेशाब करना मना है. जब उसने युवक को समझने की कोशिश की तो उसने आरक्षक से बहस की और पत्थर मारकर फरार हो गया.
आरक्षक के अनुसार सुबह ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एक आयोजन में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई थी. इसी बात से प्ररित होकर उसने युवक को खुले में शौच करने से मना कर समझाने की कोशिश की थी. इधर पुलिस अधीक्षक ने अपने आरक्षक की तारीफ करते हुए कहा आरक्षक ने खुले में शौच करने से मना कर अच्छा कार्य किया. आरक्षक ने उसे समझने की कोशिश की लेकिन उसने आरक्षक पर ही हमला कर दिया. हमला करने वाले युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.