खंडवा।देश के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को मकर संक्रांति पर्व की बढ़ी ही धूम है. इस पर्व पर तिल और गुड़ से बनी मिठाइयों के साथ ही पतंगबाजी को लेकर भी युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा जाता है. एमपी के खण्डवा में भी संक्रांति पर्व के चलते रंग बिरंगी पतंगों के बाजार सजे हुए हैं. जिनमें छोटे बच्चों को जहां एक और छोटा भीम और दूसरे कार्टून कैरेक्टर के पतंग की डिमांड की जा रही है. वहीं युवाओं में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो लगी पतंग की डिमांड का क्रेज देखा जा रहा है. हालांकि इन पतंगों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने चाइनीज मांझे को बैन कर रखा है, लेकिन फिर भी मकर संक्रांति के चलते पतंगों की डिमांड से बाजार गुलजार है.
चाइनीज मांझे पर बैन
खंडवा नगर के परदेशीपुरा क्षेत्र में इन दिनों पतंग का बाजार सजा हुआ है. जहां रंग बिरंगी कई तरह के कलर और डिजाइन वाली पतंगे मिल रही हैं. वहीं प्लास्टिक और कागज के साथ ही कपड़ों से बनी पतंगे भी इस साल खूब चलन में हैं. इन पतंगों में भी बच्चों में कार्टून कैरेक्टर वाली पतंग पसंद की जा रही है, तो वहीं युवाओं को पीएम मोदी के फोटो लगी पतंग लुभा रही है. बाजार में मिल रही कई तरह के आकार और कलर वाली इन पतंगों की कीमत 2 रुपये से शुरू होकर करीब 400 रुपये तक की है. हालांकि पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे की डोर अब मार्केट से गायब है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने उस पर बैन लगा दिया है, लेकिन उसकी जगह अब देसी मांझा चलन में आ गया है. जिससे पतंगबाजी के शौकीन अपना शौक पूरा कर रहे हैं.