खंडवा। जिले के पंधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव बुजुर्ग क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. बोरगांव बुजुर्ग के लिंगी फाटे के पास के जंगल इलाके में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को दूसरे प्रेमी के साथ देख लिया. प्रेमी ने गुस्से में प्रेमिका की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी. दरअसल महिला के पति की मृत्यु के बाद महिला का कैलाश रावण के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
दो युवकों से चल रहा था महिला का प्रेम, दूसरे के साथ देखने पर पहले प्रेमी ने महिला की कर दी हत्या - Lover murdered his girlfriend
खंडवा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. महिला का दो लोगों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला दूसरे प्रेमी के साथ घूमने गई थी, जिसका पता पहले प्रेमी को चल गया. मौके पर पहुंचकर दोनों में झगड़ा हो गया और पहले प्रेमी ने महिला की हत्या कर दी.
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
वहीं दूसरी ओर महिला का एक अन्य युवक के साथ भी अवैध संबंध थे. इसी के चलते महिला दूसरे प्रेमी सोनू गोलकर के साथ घूमने लिंगी फाटे के जंगलों में चली गई. जब इस बात की खबर उसके पहले प्रेमी कैलाश रावण को चली तो वह अपने एक साथी के साथ मौजूद जगह पर पहुंचा. उसने सोनू और महिला से मारपीट शुरु कर दी.
सोनू मौके से भाग गया और कैलाश रावण ने महिला के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.