मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूर्यग्रहण के समय बंद रहे भगवान ओंकारेश्वर के कपाट

गुरुवार को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देखा गया. इस दौरान ओंकारेश्वर में भगवान के पट बंद रहे.

lord-omkareshwars-gates-remain-closed-during-solar-eclipse
सूर्यग्रहण के समय बंद रहे भगवान ओंकारेश्वर के पट

By

Published : Dec 26, 2019, 1:15 PM IST

खंडवा। साल का आखरी सूर्य ग्रहण गुरुवार रहा. इस दौरान देश सहित दुनियाभर में सूर्य ग्रहण और उसके प्रभाव को देखा गया. वहीं 12 ज्योतिर्लिंगों में से ओंकारेश्वर में इस दौरान भगवान ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह को बंद कर दिया गया.

सूर्यग्रहण के समय बंद रहे भगवान ओंकारेश्वर के पट

पंडितों का कहना है कि सूर्य ग्रहण के दौरान भगवान को स्पर्श और उनका पूजन नहीं करना चाहिए. वहीं भगवान का तप और हवन होना चाहिए. सूर्यग्रहण के दौरान तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भक्त भगवान की उपासना में लीन रहे. भक्तों द्वारा यज्ञ और जप किया गया.

पंडित प्रबल दीक्षित

सूर्य ग्रहण का विभिन्न राशियों और ग्रहों पर क्या प्रभाव देखने को मिल सकता हैं. इसे लेकर ईटीवी की खास मुलाकात में पंडित प्रबल दीक्षित ने बताया कि ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव धनु राशि और मूल नक्षत्रों के जातकों पर पड़ेगा, उन्हें सतर्कता बरतनी चाहिए. सूर्य ग्रहण के समय कई कामों से दूर रहना चाहिए, जैसे भगवान को स्पर्श, पूजा-पाठ, भोजन ग्रहण और सोना नहीं चाहिए. इस दौरान जप और हवन किया जा सकता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details