खंडवा।60 घंटे का लॉकडाउन पूरे मध्यप्रदेश में लागू हो गया है. इस लॉकडाउन से शराब की दुकानों की सेहत पर कोई प्रभाव नही पड़ा. यह दुकानें बेफिक्र होकर संचालित हो रही हैं. लॉक डाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जैसे- स्वास्थ्य, मेडिकल, फल, सब्जी, दूध, घरेलू गैस और पेट्रोल पंप आदि के लिए लॉकडाउन से छूट दिए जाने के लिखित आदेश तो हैं लेकिन शराब की दुकानों के लिए कोई स्पष्ट आदेश नहीं है. यही कारण है कि खंडवा में शराब की दुकान लॉकडाउन के बाद भी पूरी तरह संचालित हो रही है.
लोगों ने एडवांस में खरीदी शराब
लॉकडाउन में सबसे ज्यादा भीड़ शराब की दुकानों पर ही थी. लोगों ने दो दिन के लॉकडाउन को देखते हुए अपनी जरूरत के हिसाब से एडवांस शराब भी खरीदी. 6:30 बजे तक भी शराब की दुकानों पर भीड़ थी.