खंडवा। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. जहां खंडवा में लायंस क्लब द्वारा लोगों को पम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. वहीं जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर संदिग्ध मरीज के पाए जाने की स्थिति में 14 आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर लायंस क्लब कर रहा लोगों को जागरूक - खंडवा
खंडवा में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए लायंस क्लब द्वारा लोगों को पम्पलेट बांटे जा रहे हैं.
जिले में कोरोना वायरस को लेकर फिलहाल तो किसी तरह की आपत्तिजनक आपातकालीन स्थिति नहीं है, लेकिन जिला चिकित्सालय में इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. इसके लिए एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें 14 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही 106 बेड का वॉरेंटाइन वार्ड तैयार किया गया है. वहीं लायन्स क्लब द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के बारे में समझाया और जागरूक किया जा रहा है कि वे इसके इस वायरस से किस तरह से बचाव कर सकते हैं और अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं.
बता दें कि जिले में पिछले दिनों 13 लोग विदेश से लौटकर आए हैं. जिन्हें होम आइसोलेशन किया गया है. जिनमें से 2 लोगों का इन्क्यूबेशन पीरियड खत्म हो चुका है और उनमें इस वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं.