खंडवा।बारिश में सोयाबीन की फसल (Soybean Crop) बचाने में लगे परिवार पर बिजली मुसीबत बनकर गिरी. यहां आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत की हो गई. दरअसल सोयाबीन की फसल पक कर तैयार हो गई है. ऐसे में बारिश होने से किसान के माथे पर चिंता की लकिर उकेर आई है. अपनी फसल को बारिश से बचाने में लगा किसान परिवार बिजली की चपेट में आ गया.
पेड के निचे खड़े होकर बारिश से बच रहा था परिवार
ग्राम सेमलिया निवासी मनीषा पत्नी भारत यादव शुक्रवार को परिवार के लोगों के साथ सोयबीन की फसल निकाल रही थी. इस बीच अचानक बारिश शुरू हो गई. फसल को बारिश के पानी से भिगने से बचाने के लिए मनीषा, उसका पति भरत यादव, देवर संतोष यादव और केवल यादव जुटे हुए थे. तेज बारिश होने पर चारों एक पेड़ के निचे जाकर खड़े हो गए. इस दौरान अचानक चारों पर कड़कड़ाहट के साथ बिजली गिर गई. वे कुछ समझ पाते इससे पहली ही चारों बिजली की चपेट में आ गए.