मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोयाबीन की फसल काटने गए परिवार पर गिरी बिजली, महिला की मौत, तीन लोग गंभीर - ETV bharat News

खेत में सोयाबीन की फसल की कटाई (Soybean Harvest) करने गए परिवार पर आकाशीय बिजली (Lightning) गिर गई. बिजली की चपेट में आने से परिवार के चारों सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय घायल महिला की मौत हो गई. वहीं तीनों घायलों का इलाज खंडवा के जिला अस्पताल में जारी हैं.

Lightning fell on family who went to harvest soybean
सोयाबीन की फसल काटने गए परिवार पर गिरी बिजली

By

Published : Oct 1, 2021, 9:43 PM IST

खंडवा।बारिश में सोयाबीन की फसल (Soybean Crop) बचाने में लगे परिवार पर बिजली मुसीबत बनकर गिरी. यहां आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत की हो गई. दरअसल सोयाबीन की फसल पक कर तैयार हो गई है. ऐसे में बारिश होने से किसान के माथे पर चिंता की लकिर उकेर आई है. अपनी फसल को बारिश से बचाने में लगा किसान परिवार बिजली की चपेट में आ गया.

सोयाबीन की फसल काटने गए परिवार पर गिरी बिजली

पेड के निचे खड़े होकर बारिश से बच रहा था परिवार

ग्राम सेमलिया निवासी मनीषा पत्नी भारत यादव शुक्रवार को परिवार के लोगों के साथ सोयबीन की फसल निकाल रही थी. इस बीच अचानक बारिश शुरू हो गई. फसल को बारिश के पानी से भिगने से बचाने के लिए मनीषा, उसका पति भरत यादव, देवर संतोष यादव और केवल यादव जुटे हुए थे. तेज बारिश होने पर चारों एक पेड़ के निचे जाकर खड़े हो गए. इस दौरान अचानक चारों पर कड़कड़ाहट के साथ बिजली गिर गई. वे कुछ समझ पाते इससे पहली ही चारों बिजली की चपेट में आ गए.

आसमान से गिरती 'मौत': आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, 4 घायल

बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. इसमें घायल महिला के मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई.

- बलराम सिंह, थाना प्रभारी, पिपलौद थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details