मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओंकारेश्वर में 371 लोगों को दिए गए पट्टे, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने किया ये वादा - लोगों को दिए गए पट्टे

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर ओंकारेश्वर में सांसद नंदकुमार सिंह की उपस्थिति में 371 पट्टों का वितरण किया गया है. उन्होंने वादा किया गया है कि जिन लोगों के पट्टे किसी कारण से रह गए हैं, उन्हें भी शीघ्र ही पट्टे दिए जाएंगे.

omkareshwar-citizen-will-not-remain-without-lease
ओंकारेश्वर का नागरिक बिना पट्टे के नहीं रहेगा

By

Published : Sep 25, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:33 PM IST

खंडवा।ओंकारेश्वर में लंबे समय बाद निवासियों को पट्टे वितरण किए गए हैं, जिससे खुशी का माहौल है. आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर ओंकारेश्वर में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, पूर्व विधायक नारायण पटेल की उपस्थिति में 371 पट्टों का वितरण किया गया.

ओंकारेश्वर में 371 लोगों को दिए गए पट्टे

ओंकारेश्वर में बड़े झाड़, छोटे झाड़ की जमीन होने एवं मद परिवर्तन ना होने के कारण लंबे समय से पट्टे वितरण का कार्य अधूरा पड़ा था. खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के प्रयासों से आज यह संभव हो पाया है.

पिछली कमलनाथ सरकार के समय एवं कुंभ के समय लोगों के घरों को जिस प्रकार शिकायतों के आधार पर तोड़ा जा रहा था, उससे ओंकारेश्वर के सभी नागरिकों में हमेशा भय का माहौल बना रहता था, कि ना जाने कब कोई याचिका लगाएगा और हमें अपने आशियाने से हाथ धोना पड़ेगा, लेकिन इन सब बातों पर अब विराम लग गया है और लोगों को पट्टे के साथ-साथ ढ़ाई लाख रुपए मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है, जिससे लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है.

खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि जिन लोगों के पट्टे किसी कारण से रह गए हैं, उन्हें भी शीघ्र ही चुनाव के पश्चात पट्टे दिए जाएंगे और कोई भी ओंकारेश्वर का नागरिक बिना पट्टे के नहीं रहेगा, यह मेरा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जनता से वादा है. उन्होंने कहा कि आप निराश ना हो आप सभी लोगों को अवश्य पट्टे दिए जाएंगे.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details