मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में आज एकसाथ दो यात्राएं, आदिवासी वोट के लिए कांग्रेस-बीजेपी के अपने-अपने प्लान

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra in mp) बुधवार यानी आज से एमपी में शुरू हो रही है. एक तरफ बीजेपी कह रही है कि राहुल की यात्रा से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, वहीं दूसरी ओर यात्रा का असर जनता पर ना हो इसके लिए बीजेपी भी 23 नवंबर यानी आज से गौरव यात्रा (bjp jan jatiya gaurav yatra) की शुरूआत कर रही है.

bjp try impress to tribal vote bank
आदिवासी वोट बैंक के लिए दोनों तैयार

By

Published : Nov 22, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 6:43 AM IST

खंडवा।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी साल भर का समय है. चुनाव से पहले बीजेपी हर वर्ग को रिझाने की कोशिश में लग गई है. वहीं भाजपा पूरी ताकत से आदिवासी वोट बैंक को लुभाने में जुटी है (bjp try impress to tribal vote bank). इस साल भी पंधाना विधानसभा क्षेत्र ‌के ग्राम बड़ोदा अहीर जननायक टंट्या मामा भील की जन्म स्थली बड़ोदा अहीर से क्रांति सूर्य जनजाति गौरव यात्रा का शुभारंभ हो रहा है (kranti surya jan jatiya gaurav yatra). 23 नवंबर बुधवार यानी आज से इस गौरव यात्रा का प्रारंभ होगा. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने आ रहे‌ हैं. इसकी तैयारी के लिए जिला ‌प्रशासन सहित क्षेत्रीय विधायक राम नागौर और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर पंधाना कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री की आम सभा की व्यवस्था का जायजा लिया. इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक राम दागोरे, वन‌ मंत्री कुंवर विजय शाह सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीजेपी निकालेगी जनजातीय गौरव यात्रा:वहीं एमपी में आ रही भारत जोड़ो यात्रा पर पंधाना विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जवाब भाजपा टंट्या मामा पर आधारित जनजातीय गौरव यात्रा निकालकर देगी (bjp jan jatiya gaurav yatra). पंधाना विधायक राम दागोरे ने मंगलवार सुबह ग्यारह बजे पेसा एक्ट व क्रांति सूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है. बुधवार को टंट्या मामा स्थल से गौरव यात्रा निकलेगी और उसकी तैयारियों को लेकर आज अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया गया है.

यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक

MP में Bharat Jodo Yatra की एंट्री, क्या चुनावी साल में हिन्दी बेल्ट में दिखेगा राहुल-प्रियंका की जोड़ी का जादू

वन मंत्री का भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना: वहीं वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि बिरसा मुंडा, टंट्या मामा जैसे कई लोगों ने जिन्होंने देश की आजादी में अपना सर्वस्व दिया. जब भी हम देश का इतिहास पढ़ते हैं तो जिन्होंने देश के लिए बलिदान अपना सर्वस्व न्यौछावर किया उनका कहीं जिक्र नहीं और जिन्होंने देश की आजादी में अपनी एक उंगली भी नहीं कटाई उनका इतिहास में जिक्र होता है. वहीं मंत्री ने मांग की जिन वीर आदिवासियों ने देश की आजादी में योगदान दिया है, उनको पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी उनको जाने. वहीं वन मंत्री विजय शाह ने भारत जोड़ो यात्रा के एमपी आने पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की आजादी के 75 साल बाद तब कांग्रेस ने उन्हें पूछा नहीं. कांग्रेस ने इन टंट्या मामा को चोर उचक्का साबित किया, लेकिन सीएम शिवराज ने उन्हें वो सम्मान दिलाया.

वन मंत्री ने यात्रा पर साधा निशाना

पहले शिवराज की जनजाति गौरव यात्रा वहां से निकलेगी: मध्यप्रदेश में प्रवेश के बाद टंट्या भील जन्मस्थली पर राहुल गांधी की जनसभा है. ऐसे में आदिवासी वोटर्स कहीं कांग्रेस के लिए फायदेमंद न हो जाए, इसलिए शिवराज सरकार ने जनजाति गौरव यात्रा को हरी झंडी दे दी है. बता दें कि, 2021 में गौरव यात्रा 27 नवंबर को निकली थी, दूसरे साल यह 10 दिन पूर्व निकली थी. राजनीतिक जानकार इस गौरव यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा की काट बता रहे हैं. जो आदिवासी सियासत पर टिकी है. दोनों दलों को अब टंट्या मामा से आस है. टट्या मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर पंधाना से जनजातीय गौरव यात्रा 23 नंवबर को शुरू होगी.

Last Updated : Nov 23, 2022, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details