मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किशोर दा के प्रशंसकों ने की भारत रत्न देने की मांग,देखें खबर - kishore kumar fans

किशोर दा के जन्मदिवस पर देश के विभिन्न शहरों से किशोर प्रशंसक खंडवा पहुंचे. यहां उन्होंने किशोर दा के गीतों को गुनगुना कर उन्हे श्रद्धांजलि दी. और भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग की.

किशोर दा को भत्न देने की मांग की

By

Published : Aug 4, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:53 PM IST

खंडवा। बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का आज जन्मदिवस हैं. इस मौके पर खंडवा स्थित उनकी समाधि स्थल पर हजारों प्रशंसक पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रशंसक द्वारा समाधि पर दूध जलेबी का भोग लगाया गया. वहीं इस बार देशभर से आए किशोर प्रशंसकों ने किशोर दा को 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग को लेकर कर रैली भी निकाली.साथ ही अब जर्जर हो चुके उनके मकान को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की भी मांग की.

किशोर दा को भत्न देने की मांग की

बॉलीवुड के मशहूर गायक किशोर कुमार जिन्हें लोग प्यार से किशोर दा पुकारते हैं. उनके जन्मदिवस के अवसर पर देश के ऑल इंडिया किशोर फैन्स ग्रुप द्वारा उनके घर से लेकर समाधि स्थल तक रैली निकाली गई. रैली निकालकर यह मांग की गई कि भारत सरकार किशोर कुमार को 'भारत रत्न'से नवाजे. इसके बाद प्रशंसकों ने किशोर दा नगमे गाकर उन्हें सुरों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी.

किशोर दा बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकरों में से एक हैं. जिन्हें गायन से लेकर अभिनय और फिल्म निर्देशन में अपना नाम किया.बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं को आवाज देकर किशोर कुमार ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी थी. अपने पैतृक शहर खंडवा को उन्होंने कभी नहीं भुला वे जब भी किसी को अपना परिचय देते को कहते 'किशोर कुमार खंडवा वाले' किशोर चाहते थे मुंबई की चकाचोंध से दूर वे अपना घर खंडवा में ही बसा ले. उस दौरान किशोर दा कहते थे कि दूध जलेबी खाएंगे, खंडवा में बस जाएंगे. किशोर कुमार की शख्सियत ऐसी थी उनके प्रशंसकों दुनिया के किसी भी कोने में हो वे उसे खंडवा खींच लाते हैं

Last Updated : Aug 4, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details