खंडवा।आज पूरे देश में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार किशोर कुमार का 94वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है. 94 साल पहले एमपी के खंडवा में 4 अगस्त को आभास कुमार गांगुली के घर किशोर कुमार का जन्म हुआ था, जहां से निकलकर उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. आज भी किशोर दा के गीत हर किसी के जुबान पर होते है, इसी के तहत आज खंडवा में किशोर कुमार की समाधि पर किशोर प्रेमियों ने दूध जलेबी का भोग लगाकर किशोर दा के गीत गुनगुनाए.
ये थी किशोर कुमार की आखिरी इच्छा:खंडवा में जन्में किशोर कुमार शोहरत की बुलंदियां छूने के बावजूद ताउम्र किशोर ही बने रहे. बिना संगीत की शिक्षा लिए किशोर कुमार बॉलीवुड में एक सितारा बनकर उभरे और गीत दुनिया पर छा गए. किशोर कुमार की आखिरी इच्छा थी कि वे अंतिम समय खंडवा में ही बिताएं, लेकिन खंडवा पहुंचने के पहले 13 अक्टूबर 1987 को उनकी मृत्यु हो गई. इसके बाद किशोर कुमार का पार्थीव शरीर को खंडवा लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. तभी से खंडवा और अन्य प्रदेशों जैसे- कोलकाता, पश्चिम बंगाल, मुम्बई, पुणे, गुजरात, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से प्रशंसक यंहा पहुंचते है और उनके जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन में हिस्सा लेते हैं.