खंडवा। बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की स्मृति में दिया जाने वाला राष्ट्रीय किशोर अलंकरण पुरस्कार 2018-19 मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री वहीदा रहमान को दिया गया. मध्यप्रदेश सरकार की ओर से संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने यह पुरस्कार मुंबई में वहीदा रहमान के घर जाकर दिया गया.
इसका खंडवा में किशोर प्रेमियों ने विरोध किया है. किशोर प्रेमियों ने कहा कि जिन लोगों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया जाता हैं, उन्हें खंडवा आकर पुरस्कार लेना चाहिए. सरकार उन्हें घर जाकर पुरस्कार देती है, तो ये किशोर कुमार का अपमान है. किशोर कुमार के प्रशंसकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए आगामी वर्षों से इस परंपरा को बंद कर यह पुरस्कार खंडवा में देने की मांग की है.
किशोर प्रेमियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन दरअसल साल 2018-19 के लिए राष्ट्रीय किशोर अलंकरण पुरस्कार बीते जमाने की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दिए जाने की घोषणा हुई, लेकिन उस समय स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते उन्हें यह पुरस्कार नहीं दिया गया. वहीं अब संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने अभिनेत्री वहीदा रहमान को मुंबई उनके घर जाकर ये पुरस्कार दिया, जिसका किशोर प्रेमियों ने विरोध किया है.
किशोर कुमार के फैंस का कहना है कि ये सम्मान मुंबई में दिया जाना किशोर दा का अपमान है. जिस कलाकर का चयन इस पुरस्कार के लिए हो, उसे ये पुरस्कार लेने के लिए खंडवा आना चाहिए. साथ ही सरकार को भी यह पुरस्कार देने से पहले चयनित शख्स से खंडवा आकर सम्मान लेने का पूछकर ही नाम की घोषणा करनी चाहिए. इससे पहले भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और देवानंद को ये पुरस्कार उनके घर में जाकर दिया गया था.