मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीति आयोग की रैंकिंग में टॉप पर खंडवा, स्वास्थ्य एवं पोषण में पेश की मिसाल - Health and Nutrition

नीति आयोग की देश भर के 115 आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में खंडवा को स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में पहला स्थान मिला है. इससे पहले भी आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में देश भर में विभिन्न पैमानों पर खंडवा टॉप तीन में शामिल हुआ था.

स्वास्थ्य एवं पोषण

By

Published : Jul 3, 2019, 5:03 PM IST

खंडवा। नीति आयोग ने देश भर के 115 आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में खंडवा को स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में देश में पहला स्थान मिला है. इस उपलब्धि पर जिले को नीति आयोग द्वारा विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ रूपए मिलेंगे. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने खंडवा जिले की टीम को अथक प्रयासों के लिए बधाई दी है.

नीति आयोग की रैंकिंग में टॉप पर खंडवा

कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने कहा कि जिले की पिछली टीम ने स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया गया है. नीति आयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए जो 3 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है, उसके लिए 15 दिनों में डीपीआर बनाकर भेजना है. खंडवा को लोकसेवक एप के माध्यम से किए गए नवीनीकरण के लिए 115 जिलों में टॉप 5 में भी स्थान मिला है.

कलेक्टर विशेष गढ़पाले और उनकी टीम ने लगातार योजनाओं की गहन मॉनिटरिंग और सख्ती से लागू करवाने की कोशिशों की वजह से ये सफलता मिली है. इससे पहले भी आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में देश भर में विभिन्न पैमानों पर खंडवा टॉप तीन में शामिल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details