मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में तालीबानी सजा! अवैध संबंधों के शक में ग्रामीणों ने भाई-बहन को पेड़ से बांधकर पीटा

खंडवा जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने भाई-बहन को प्रेमी युगल समझकर पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई कर दी. पीड़ित युवक के जीजा ने भी फोन कर बताया भी कि वह उसकी पत्नी का भाई है, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और दोनों की पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Villagers thrash brother and sister in khandwa
खंडवा में तालीबानी सजा

By

Published : Apr 9, 2023, 4:28 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में अवैध संबंध के संदेह में ग्रामीणों ने 21 वर्षीय युवक और उसकी चचेरी बहन को कथित तौर पर पेड़ से बांधकर पीटा. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तीन अप्रैल को पिपलोद थाना क्षेत्र के बामंडा गांव में हुई और गुरुवार को इसका एक वीडियो सामने आने के बाद मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस उप अधीक्षक अनिल चौहान ने कहा कि ''शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.''

अवैध संबंध के शक में पिटाई: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसके विवाहिता और उसका भाई पेड़ से रस्सी से बंधे नजर आ रहे हैं. पुलिस उप अधीक्षक अनिल चौहान ने कहा कि ''एक व्यक्ति अपनी बहन से मिलने गांव आया था और दोनों उसके घर के बाहर चारपाई पर बैठकर बातें कर रहे थे. चूंकि महिला का पति घर पर नहीं था, इसलिए कुछ ग्रामीणों ने उनके संबंध पर संदेह जताया और उन्हें घेर लिया. महिला के पति ने फोन पर बताया भी कि वह युवक उसका चचेरा भाई है, लेकिन ग्रामीणों ने एक न सुनी और उनके साथ मारपीट की.''

Also Read:संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

तीन लोगों को किया गिरफ्तार: अधिकारी ने कहा कि अन्य स्थानीय लोगों ने बाद में दोनों को बचाया. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 342 (गलत कारावास), 294 (अश्लील कृत्य), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details