मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में कोरोना का कहर, एसपी ने किया कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - Moghat area of ​​Khandwa

खंडवा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए पुलिस ने कंटेंनमेंट एरिया में सख्ती बढ़ा दी है. वहीं एसपी ने पुलिस अधिकारियों को खुद को कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय बताएं हैं.

Khandwa SP Dr. Shivdayal  visits Corona affected areas of the city
कोरोना वायरस का खंडवा में बढ़ता कहर

By

Published : May 19, 2020, 7:25 PM IST

खंडवा। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब पुलिस ने कंटेंनमेंट एरिया में सख्ती बढ़ा दी है. इसके चलते एसपी डॉ. शिवदयाल द्वारा थाना कोतवाली और मोघट क्षेत्र के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया.

कंटेंनमेंट एरिया का एसपी ने किया दौरा

इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कंटेंनमेंट एरिया के अंदर लॉक डाउन का पालन कराने के संबंध में चर्चा की. उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह ग्लूकोज, काड़ा और अन्य सामग्री जो इम्यूनिटी बढ़ाती है एवं लू से बचाती है, उसका सेवन करें.

एसपी ने किया कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

वहीं थाना कोतवाली के कंटेनमेंट एरिया में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. इस दौरान दो व्यक्ति अनावश्यक घूमते हुए कैमरे में कैद हुए हैं, जिसका स्पॉट फोटो प्राप्त कर तस्दीक की गई. जिसमें घासपुरा के रहने वाले दो युवक युसूफ और फरहान पाए गए हैं. जिनके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

एसपी ने दिए जरुरी दिशा-निर्देश

वहीं थाना पदम नगर में वाहन चेकिंग के दौरान कुल आठ वाहनों के चालकों पर वैधानिक कार्रवाई की गई है. इस दौरान उनसे 1 हजार रुपये का जुर्माना वसूल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details