मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa Road Accident पलभर में बिखरा हंसता खेलता परिवार, पत्नी के सामने पति और बेटे की मौत - Mp latest news

खंडवा से लौट रहे एक परिवार का घर उजड़ गया. निजी स्कूल के हेड मास्टर पत्नी को बीए फाइनल का पेपर दिला कर दोनों बच्चों के साथ घर लौट रहे थे. इस दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने इनकी बाइक पर टक्कर मार दी. इस हादसे में हेड मास्टर और एक बेटे की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल घायल पत्नी सहित एक बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Khandwa Road Accident

Khandwa Road Accident
खंडवा सड़क हादसा

By

Published : Aug 14, 2022, 6:01 PM IST

खंडवा।जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां सड़क हादसे में पत्नी ने अपनी आंखों के सामने पति और पुत्र को खो दिया. हादसा उस वक्त हुआ जब पति, पत्नी को एग्जाम दिलाकर दोनों बच्चों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया. यह घटना शनिवार देर रात पिपलौद थाना क्षेत्र के टेलियाबाबा के पास खंडवा-बुरहानपुर सीमा के गांव सेंधमाल के पास हुई. फिलहाल घायल पत्नी और एक बच्चे को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. Khandwa Road Accident

खंडवा सड़क हादसे में पत्नी के सामने पति और बेटे की मौत

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: सेंधवाल निवासी गजानन पंवार (34) गांव के ही एक निजी स्कूल में हेड मास्टर थे. वे अपनी पत्नी ज्योति पंवार (25) को एग्जाम दिलाने खंडवा गए थे, जहां पत्नी का एसएन कॉलेज में बीए फाइनल का पेपर था. दंपति के दोनों बच्चे भी साथ में थे. बड़े बेटे की उम्र 3 साल है और छोटा बेटा 5 माह का था. हादसा बोरखेड़ा और शेखपुरा के बीच तेलियाबाबा के पास हुआ. अज्ञात वाहन ने उनके बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा इतना भयावह था कि पति-पत्नी और बच्चे दूर-दूर जाकर गिर पड़े. इस घटना में गजानन पंवार और 5 माह के छोटे बेटे हिमांशु की मौत हो गई. वहीं पत्नी ज्योति पंवार गंभीर घायल हैं और बड़े बेटे दिव्याम के पैर में चोट आई है.

Khandwa Road Accident: दुर्घटना में घायल कोटवार की वनमंत्री बने हिम्मत, वीडियो कॉल करके जाना हाल-चाल

घायलों का इलाज जारी:पिपलौद थाना प्रभारी टीसी शिन्दे ने बताया कि, "दुर्घटना में पत्नी को परीक्षा दिलाकर दोनों बच्चों के साथ सभी बाइक से गांव लौट रहा थे. इस बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में गजानन और पांच माह के बेटे हिमांशु की मौत हो गई है. वहीं दुर्घटना में पत्नी और 3 साल का बेटा घायल हैं, जिन्हें खंडवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details