मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa Road Accident खंडवा में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 वन कर्मियों की मौत - खंडवा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

खंडवा में दर्दनाक हादसे में तीन वनकर्मियों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब ये लोग कार से ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई(Khandwa forest employees died in road accident). तेज रफ्तार होने से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

khandwa road accident
खंडवा सड़क हादसा

By

Published : Nov 27, 2022, 9:43 PM IST

खंडवा।खंडवा में सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई(Khandwa road accident). जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में एक डिप्टी रेंजर सहित दो वनकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई है. रविवार को जिले के पिपलौद थाना क्षेत्र के कुमठा गांव के पास ये हादसा हुआ.

सड़क हादसे में तीन की मौत:रविवार को सिंगाजी वन परिक्षेत्र के कर्मचारी वन रक्षक सूर्यकांत मेहरा,जगदीश मारू, हिमांशु वर्मा कार से नावरा जा रहे थे. इस बीच कार ग्राम कुमठा के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई. वन कर्मचारी खंडवा जिले के हरसूद- छनेरा वन परिक्षेत्र के हैं. वन मंत्री विजय शाह ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है(Khandwa forest employees died in road accident). इस दुर्घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. कार की रफ्तार अधिक होने से टकराने के बाद इंजन बाहर गिर गया. वहीं कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है.

Jabalpur Road Accident देर रात बाइक से घर लौट रहे तीन लोगों को बस ने रौंदा, तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत

हादसे में एक गंभीर रुप से घायल:पिपलोद थाने के टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि, दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दुर्घटना बहुत ही गंभीर थी. ऐसा लगता है कि वाहन तेज गति से चल रहा था. मौके पर तीन लोगों की मौत हुई है. एक व्यक्ति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details