मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa Road Accident: उल्टी करने के लिए बच्ची ने बस से बाहर निकाला सिर, पिकअप की टक्कर से कट कर गिरा - खंडवा में श्रद्धालुओं का वाहन पलटा

खंडवा में हुए एक दर्दनाक हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं एक अन्य हादसे में श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटने से 16 लोग घायल हो गए.

Khandwa Road Accident
खंडवा सड़क हादसा

By

Published : Mar 21, 2023, 5:29 PM IST

खंडवा।अमावस्या पर नर्मदा स्नान और ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया. हादसे में 16 लोग घायल हुए, इसमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को सनावद के अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी लोग आगर-मालवा जिले के रहने वाले हैं. वहीं एक अन्य दर्दनाक हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची ने बस से यात्रा के दौरान खिड़की से सिर को बाहर निकाला था उसी समय साइड से चल रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी.

टायर फटने से हादसा: दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे ग्राम करोली के पास की है. सलकनपुर देवीधाम से 35 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था पिकअप से ओंकारेश्वर के लिए निकला था. भूतड़ी अमावस्या होने से नर्मदा स्नान कर ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे. इस बीच करोली के पास पिकअप का एक टायर फट गया. इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. श्रद्धालुओं की चीखपुकार सुन राहगीर मदद के लिए आगे आए. पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने में लग गए. इस बीच सूचना मिलने पर धनगांव थाना और करोली पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी घटनास्थल पंहुचे. घायलों को एंबुलेंस से सनावद अस्पताल पहुंचाया. करोली चौकी के प्रधान आरक्षक रेवाराम दिवाकर ने बताया कि टायर फटने से पिकअप पलट गया था. पिकअप में करीब 35 यात्री सवार थे. सभी सलकनपुर देवी धाम से ओंकारेश्वर जा रहे थे.

Also Read:हादसों से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर

हादसे में बच्ची की मौत: खंडवा में सोमवार की रात एक सड़क हादसे में 7 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची के साथ अमावस्या पर देवी पूजा के लिए सराय गांव जा रहे थे. छैगांव माखन के पास बच्ची को उल्टी आई तो उसने खिड़की से सिर बाहर निकाला, उसी समय बगल में चल रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने साइड से टक्कर मार दी. जिससे उसका सिर बुरी तरह छत-विछत हो गया और बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद बस को जब्त कर ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बस पर पथराव भी किया. मृतक बच्ची का परिवार सिंगोट का रहने वाला है जो इंदौर के तेजाजी नगर में रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details