खंडवा।अमावस्या पर नर्मदा स्नान और ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया. हादसे में 16 लोग घायल हुए, इसमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को सनावद के अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी लोग आगर-मालवा जिले के रहने वाले हैं. वहीं एक अन्य दर्दनाक हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची ने बस से यात्रा के दौरान खिड़की से सिर को बाहर निकाला था उसी समय साइड से चल रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी.
टायर फटने से हादसा: दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे ग्राम करोली के पास की है. सलकनपुर देवीधाम से 35 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था पिकअप से ओंकारेश्वर के लिए निकला था. भूतड़ी अमावस्या होने से नर्मदा स्नान कर ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे. इस बीच करोली के पास पिकअप का एक टायर फट गया. इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. श्रद्धालुओं की चीखपुकार सुन राहगीर मदद के लिए आगे आए. पिकअप के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने में लग गए. इस बीच सूचना मिलने पर धनगांव थाना और करोली पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी घटनास्थल पंहुचे. घायलों को एंबुलेंस से सनावद अस्पताल पहुंचाया. करोली चौकी के प्रधान आरक्षक रेवाराम दिवाकर ने बताया कि टायर फटने से पिकअप पलट गया था. पिकअप में करीब 35 यात्री सवार थे. सभी सलकनपुर देवी धाम से ओंकारेश्वर जा रहे थे.