खंडवा।मध्य प्रदेश के खंडवा में एक तेज रफ्तार निजी बस ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने कहा कि बस की रफ्तार तेज होने की वजह से ये दुर्घटना हुई है. अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में शामिल बस को जब्त कर लिया गया है, और आगे की जांच की जा रही है.(Khandwa Road Accident)
Khandwa Road Accident: तेज रफ्तार बस ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत - खंडवा बस ने बाइक को टक्कर मारी
खंडवा के पुनासा रोड पर एक बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. (Khandwa Road Accident)
![Khandwa Road Accident: तेज रफ्तार बस ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत Khandwa Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15462806-thumbnail-3x2-accident.jpg)
खंडवा सड़क हादसा
पुनासा रोड पर दुर्घटना:पुनासा मार्ग पर गुरुवार शाम 6:00 बजे ग्राम सुलगांव में मोड़ पर बस की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों अधेड़ दो पहिया वाहन से सनावद से ग्राम मोहना जा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मोहना के आनंद राम पिता मोतीराम (50), पन्नालाल पिता छगनलाल (50) बाइक से जा रहे थे. रास्ते में ये घटना हुई. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को सिविल अस्पताल सनावद भेज दिया है. धनगांव पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
(पीटीआई)