खंडवा। हरदा जा रही बस को दगड़िया गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. (Khandwa Bus Truck Accident) बस और ट्रक की आमने सामने हुई इस भिड़ंत में बस में सवार 22 यात्री घायल हो गए, जिसमें 11 यात्रियों की हालत गंभीर है. सभी को खंडवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Khandwa Government Hospital) घटनास्थल पर हरसूद एसडीओपी (SDOP) के साथ किल्लौद और हरसूद थाने के पुलिसकर्मी (Police) भी पहुंचे. लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया.
आमने सामने हुई भिड़ंत: रविवार की दोपहर सवारी बैठाकर बस हरदा के लिए निकली थी. इस दौरान दगड़िया गांव के पास बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में बस में सवार यात्री घायल हाे गए. किसी के हाथ तो किसी के सिर से खून बहने लगा. दर्द भरी पुकार सुनकर राह चलते लोग रुक गए. बस में फंसे सभी को बाहर निकालने लगे. इस बीच सूचना मिलते ही हरसूद एसडीओपी और हरसूद थाना पुलिस भी पहुंच गई. बस और ट्रक की टक्कर में 22 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. सभी का उपचार किया जा रहा है.