मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa Rape Case: ओंकारेश्वर में विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म, बच्चे को दिया जन्म, जांच में जुटी पुलिस - विक्षिप्त महिला ने रेप के बाद दिया बच्चे को जन्म

खंडवा के ओंकारेश्वर से दुष्कर्म का मामला तब सामने आया, जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल पीड़िता के परिजनों ने बच्चे को रखने से मनाही की है, वहीं अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. Khandwa Rape Case

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 11, 2022, 1:07 PM IST

खंडवा। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट में रहने वाली मानसिक रूप से विक्षिप्त 32 वर्षीय महिला के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया, यह मामला उस समय सामने आया जब विक्षिप्त ने बच्चे (बालक) को जन्म दिया. फिलहाल मांधाता थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. Khandwa Rape Case

ऐसे हुआ मामले में खुलासा:पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि, "एक दिन बहन को अचानक पेट में दर्द हुआ था, तो उसे अस्पताल में भर्ती किया. इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि उसके पेट में बच्चा है, तब उन्हें इस बात का पता लगा. बाद में इस बारे में जब बहन से पूछा तो वह कहने लगी कि पेट मछली का अंडा है. समय ज्यादा होने के कारण गर्भपात नहीं कराया जा सका. फिलहाल अब उसने बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि घर में भी कोई नहीं आता, इसके चलते यह बात नहीं समझ आ रही कि आखिर बहन के साथ ऐसा किसने किया." बता दें कि मानसिक रूप से विक्षिप्त पीड़िता नर्मदा नदी में मछली पकड़ने के काम करती है.

रेप केस में जेल में बंद मिर्ची बाबा ने वकील के माध्यम से रखी अपनी बात, खुद को निर्दोष बताया

बच्चा रखने को तैयार नहीं परिवार:पुनासा एसडीओपी राकेश पेड्रो ने मामले में बताया कि, "प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है, पीड़िता द्वारा जन्मे बच्चे को परिवार अपने पास नहीं रखना चाहता. वे उस बच्चे को किसी को गोद देना चाहते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details