मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक रुकवाकर मोबाइल और पैसे मांग रहा था खंडवा पुलिसकर्मी, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर कर दी धुनाई - पुलिस वाले की पिटाई

खंडवा में ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर पीट दिया. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने तलाशी के नाम पर युवक से पहले मोबाइल छीन लिया और फिर पैसे मांगने लगा. इस पर ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर पीटा. पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है.

khandwa policeman
खंडवा पुलिसकर्मी

By

Published : Nov 11, 2021, 6:31 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 12:01 PM IST

खंडवा।बाइक से जा रहे जीजा साली को रोककर मोबाइल छीनने व रुपए मांगने वाले एक आरक्षक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. घटना की जानकारी लगने पर नगर पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंचकर बंधक बने दो खंडवा पुलिसकर्मियों (Khandwa Policeman) को ग्रामीणों से मुक्त कराया. घटना के बाद कोतवाली थाना परिसर में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिसकर्मी (Policeman) बेवजह धमकाकर रुपए मांग रहे थे. हालांकि इस मामले में खंडवा पुलिस का कहना है कि अभी दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही है. मामला अभी जांच में है. इसके बाद ही इस कुछ कहा जा सकता है.

खंडवा में पुलिसकर्मी को पीटा.

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम भंडारिया निवासी युवक अपनी साली के साथ आशापुर से गांव आ रहा था. इस बीच गांव से कुछ ही दूरी पर एंजेल्स प्लैनेट स्कूल (Angles Planet School) के पास खड़े दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. युवक का कहना है कि पुलिसकर्मी ने दोनों की तलाशी ली. इसके बाद में उन्हें जंगल की तरफ ले गए. यहां उनके साथ मारपीट की और इसके बाद मोबाइल छीन लिया. वह उससे रुपए मांगने लगे. इस बीच उसने गांव में फोन कर रिश्तेदारों को बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है. इस सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल के पास पहुंच गए.

Video: बीच बाजार लोगों ने पुजारी को पीटा, पुलिस ने पीड़ित पुजारी को किया गिरफ्तार, जानें कारण

ग्रामीणों के पहुंचने पर एक पुलिसकर्मी वहां से भाग निकला, लेकिन एक पुलिसकर्मी उनके हाथ लग गया. ग्रामीण उसे पकड़कर गांव ले आये, जहां उन्होंने पुलिसकर्मी को एक कमरे में बंधक बना दिया. यहां ग्रामीणों ने पुलिस वाले की पिटाई की. इस मामले को लेकर खंडवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Khandwa Additional SP) सीमा अलावा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला जांच में लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 11, 2021, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details