मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा पुलिस की अनोखी पहल, कोरोना काल में ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के लिए 'सखा-सखी' अभियान - policemen on duty during corona era

खंडवा में IG और DGP के निर्देशन में पुलिसकर्मियों के लिए सखा-सखी पहल की शुरूआत की गई है, जिसके तहत पुलिसकर्मी जोड़े में रहेंगे और फील्ड में होने वाली परेशानियों से साथ में लड़ेंगे.

police initiative
साख-सखी पहल

By

Published : Jul 3, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:54 PM IST

खंडवा।कोरोना काल में पुलिस आरक्षक हो या अधिकारी सब बाखूबी कोरोना योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कोरोना से जारी जंग काफी लंबी हो चुकी है, जिसका अभी भी अंदाजा नहीं है कि ये और कितनी लंबी चलनी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए खंडवा पुलिस ने पुलिसकर्मियों के लिए 'सखा-सखी' एक अनोखी पहल की है, जिसके चलते फील्ड पर तैनात पुलिसकर्मियों को फील्ड पर होने वाली कठिनाइयों से लड़ने में मदद मिलेगी.

पुलिस की साख-सखी पहल
देशभर में कोरोना महामारी अपने पैर पसारे तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. जानकारों की मानें तो यह लड़ाई अभी काफी लंबी चलनी है. इस लड़ाई में पुलिस कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान की परवाह किए बिना ही दिन-रात तैनात हैं. इसे देखते हुए खंडवा के नवागत SP विवेक सिंह ने अपने सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी पहल की है. इस पहल के अंतर्गत जिलेभर के सैकड़ों पुलिसकर्मियों के बीच दो-दो जोड़ियां बनाई गई हैं.

सखा-सखी पहल

खंडवा पुलिस की इस पहल को सखा और सखी नाम दिया गया है. जिसके तहत अब चाहे फील्ड पर पुलिसकर्मी तैनात हों या कंट्रोल रुम में सबकी जोड़ी रहेगी, सखा टीम में दो पुरुष पुलिसकर्मी वहीं सखी टीम में दो महिला पुलिसकर्मी. जिलेभर में ऐसी 450 जोड़ियां बनाई गई हैं. जिनमें 400 पुरुषों की जोड़ी है यानि 800 पुरुष पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं 50 जोड़ी महिलाओं की है जिनमें 100 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-अनलॉक में भी देनी होगी दूसरे राज्यों से आए लोगों की जानकारी, पुलिस ने जारी किया आदेश

तनाव न हो

SP विवेक सिंह ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखना है. फील्ड पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोजाना तमाम परेशानियों और कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उनके साथ बात करने वाला कोई नहीं होता. कोरोना काल की इस संकट घड़ी में वे अपने परिवार से दूर रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे हालातों से दो सदस्य साथ रहेंगे तो एक दूसरे के साथ सुख-दुख बांट सकेंगे. साथ ही अगर वे किसी तरह के मानसिक तनाव से गुजर रहे होंगे तो आपसी सामंजस्य बनाकर हल कर सकते हैं.

SP विवेक सिंह ने बताया कि कई बार फील्ड पर पुलिसकर्मी बीमार हो जाते हैं या डिप्रेशन के चलते वे असहज रूप से कार्य करते हैं. ऐसे में एक सहयोगी के रूप में दूसरा साथी उनका उत्साह बढ़ाकर काम का बोझ कम करने में मदद कर सकता है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ये पहल की गई है.

IG-DGP ने दिया निर्देश

SP विवेक सिंह ने इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये पहल IG और DGP के निर्देशन में शुरू की गई है, जिसमें जिलेभर के पुलिस थानों, चौकियों और पुलिस लाइन के सभी पुलिसकर्मी शामिल हैं.

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details