खंडवा। अयोध्या के राम मंदिर केस को लेकर आगामी दिनों में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आने वाला है. इसके चलते खंडवा में भी पुलिस अलर्ट है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने रविवार को मॉक ड्रिल की. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस जवानों ने अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां की.
राम मंदिर पर आने वाले फैसले को लेकर खंडवा पुलिस अलर्ट, किया मॉक ड्रिल - khandwa news
आगामी दिनों में अयोध्या के राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आने वाला है. इसी के चलते सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर रविवार को खंडवा पुलिस ने मॉक ड्रिल की.
खंडवा पुलिस ने की मॉक ड्रिल
कुछ दिनों में राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने वाला है. संवेदनशील शहर के लिहाज से खंडवा में पुलिस के लिए सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था न बिगड़े, ऐसे में प्रशासन ने पुलिस लाइन में एक मॉक ड्रिल आयोजित की. इसमें सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल और पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह भी मौके पर मौजूद रहे.
Last Updated : Nov 4, 2019, 7:33 AM IST