खंडवा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण के कई वादे होते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि अपने ही बेटियों, महिलाओं को शोषित कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला खंडवा के टिगरिया गांव से सामने आया है, जहां दो लाख रुपये में नाबालिग बेटी को उसके ही पिता ने बेच दिया. माता-पिता ने दो दलालों के साथ मिलकर रतलाम के एक युवक के साथ अपनी बेटी का सौदा किया. खरीदार युवक के पिता ने टोकन के 50 हजार रुपये 16 साल की किशोरी के पिता को दे दिए थे. अब पुलिस ने माता, पिता, दलाल और खरीदार पर प्रकरण दर्ज किया है.
शादी के नाम पर बेटी का सौदा!
ग्राम टिगरिया निवासी 16 साल की किशोरी को 2 लाख रुपये में रतलाम के बड़ोदिया निवासी ओमप्रकाश पिता नंदराम को बेच दिया गया था. नाबालिग का शादी के लिए सौदा किया गया था.बेटी को बेचने में संजय नगर निवासी गिरधर लेवारिकर और पूनम जैन निवासी दलोट राजस्थान ने सहयोग किया. बताया जाता है कि नाबालिग की मांं ने आर्थिक तंगी के बारे में बताया तो गिरधर ने बेटी को बेचने की बात कही, जिसपर उसके अभिभावक राजी हो गए. गिरधर और पूनम ने किशोरी के माता-पिता से मिलकर ओमप्रकाश से दो लाख रुपये में उसका सौदा किया था. तय सौदे में से 50 हजार रुपये ओमप्रकाश के पिता नंदराम ने किशोरी के माता-पिता को दिए थे.
14 रुपए की बिस्किट 15 में बेची, 11 सालों बाद आया फैसलाः कोर्ट ने लगाया 3 हजार का जुर्माना