मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाई में गिरी खंडवा विधायक की कार, हादसे में बाल-बाल बचे देवेंद्र वर्मा, शासकीय समिति में शामिल होने भोपाल जा रहे थे MLA - खंडवा विधायक की कार पलटी

खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा की कार कन्नौद के पास हादसे का शिकार हो गई. विधायक भोपाल में शासकीय समिति में शामिल होने जा रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हो गया.

khandwa mla devendra verma car fell into a ditch
खाई में गिरी खंडवा विधायक की कार

By

Published : Jul 19, 2021, 5:08 PM IST

खंडवा।खंडवा से विधायक देवेंद्र वर्मा सोमवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. विधानसभा की शासकीय समिति में शामिल होने के लिए खंडवा विधायक भोपाल जा रहे थे. जिस दौरान उनकी कार कन्नौद के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि गाय के अचानक सामने आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया था, जिस वजह से अनियंत्रित होकर कार सीधे खाई में जा गिरी. ताकत से ब्रेक लगाने के कारण विधायक की कार पलट गई थी. गनीमत रही कि किसी को भी हादसे में चोट नहीं आई है.

कार में विधायक देवेंद्र वर्मा सहित उनके पीए गिरिराज सिंगर और सुरक्षा गार्ड सवार थे. दुर्घटना में ड्राइवर को मामूली चोट आई है. वहीं विधायक सहित अन्य सुरक्षित हैं. इस दुर्घटना के बाद भोपाल जाने की बजाय विधायक दूसरे वाहन से वापस खंडवा रवाना हो गए.

सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत, पीएम योगी व सीएम शिवराज ने जताया शोक

बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने बताया कि विधानसभा की शासकीय समिति की बैठक में शामिल होने के लिए खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा सहित मांधाता विधायक नारायण पटेल, पंधाना विधायक राम दांगोरे अलग-अलग वाहनों से रवाना हुए थे. दुर्घटना में विधायक देवेंद्र वर्मा का वाहन खाई में गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ है. लेकिन वे सकुशल हैं और भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details