खंडवा(Khandwa)।जिले की पंधाना तहसील के पटवारी (Patwari) को लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. जमीन नामांतरण करने के नाम पर पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी. फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
जमीन नामांतरण के नाम पर मांगी थी रिश्वत
फरियादी राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि उनके पिता उदय सिंह की 36 एकड़ जमीन जामली कला तहसील पंधाना में है. जिसमें से जमीन का बंटवारा राकेश और छोटे भाई रूपेश मौर्य के नाम से करना चाहते हैं. इसके लिए बंटवारा नामांतरण की पावती बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन तहसील कार्यालय पंधाना में जमा किया था. जिसके बाद ग्राम जामली कला हल्का नंबर-50 के पटवारी चिंताराम पटेल ने उसका काम जल्दी करवाने के नाम पर 10,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी.