मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Omkareshwar: खंडवा में 108 फीट ऊंची शंकराचार्य की प्रतिमा पर तेजी से चल रहा है काम, सितंबर में अनावरण कर सकते हैं PM मोदी - high statue of adi shankaracharya

खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है. मूर्ति की स्थापना को लेकर तेजी से काम चल रहा है.

Omkareshwar
आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा पर चल रहा काम

By

Published : Aug 19, 2023, 10:36 PM IST

खंडवा में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा पर तेजी से चल रहा काम

खंडवा।तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा की स्थापना का काम अंतिम चरणों में है. ओंकार पर्वत पर आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में इस प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं. इसी के चलते प्रतिमा स्थापना का काम 31 अगस्त तक पूरा करने में इंजीनियर्स के साथ अधिकारी लगे हुए हैं. ओंकार पर्वत पर 90 फीट ऊंची प्रतिमा के आधार स्तंभ पर शंकराचार्य की अष्टधातु से बनी 108 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना होनी है. इसको लेकर जोरों से तैयारी की जा रही हैं. ओंकार पर्वत पर दिन-रात एक कर अधिकारी-कर्मचारी और इंजीनियर प्रतिमा की स्थापना के काम में जुटे हुए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

11 साल के शंकराचार्य का दुर्लभ चित्र:प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत ने 11 साल के शंकराचार्य का दुर्लभ चित्र तैयार किया है. प्रधानमंत्री के ओंकारेश्वर आने का कार्यक्रम बन रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंतबर में ही 700 करोड़ की लागत से बनने वाले संग्रहालय, पार्किंग तथा सूचना केंद्र का भूमिपूजन भी करेंगे. खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि "आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का काम बहुत ही तेजी से चल रहा है. हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री का खंडवा आने का कार्यक्रम बन रहा है. पूर्व में भी पीएम ने अनेकों सौगात हमारे खंडवा संसदीय क्षेत्र को दी है. उनके आने के बाद और बड़ी सौगातें जिले को मिल सकती है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details