खंडवा।दिल के अरमां आंसुओं में बह गए... गाने की यह लाइन इंदौर के बेटमा से बारात लेकर आए इस दूल्हे पर चरितार्थ हो रही है. दरअसल, शादी का सपना सजाए दूल्हा बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा था, लेकिन उसके पहुंचने के पहले ही दुल्हन परिवार के साथ रफूचक्कर हो गई और दुल्हन के घर पर ताला लगा हुआ था. इस मामले को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि दुल्हन अपने पिता के साथ 2 दिन पहले ही मकान खाली करके चली गई है. इससे गुस्साएं बारातियों के साथ दूल्हा तलवार लेकर रामेश्वर चौकी पहुंचा, जहां उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी दुल्हन और उसके परिवार की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार खंडवा के बसंत नगर में दोस्त दीपक ने उसे शादी के लिए लड़की दिखाई थी. 2 जून को परिवार के साथ वह खंडवा आया था और पूजा नामक लड़की उसे पसंद आई थी. इसके बाद वो वापस घर आ गया. 4 जून को फोन पर रिश्ता तय हुआ. 11 जून को बसंत नगर में पूजा के घर लड़के वाले कपड़े लेकर पहुंचे थे. पूजा घर पर नही थी. पिता राहुल ने बताया कि वह मामा के घर गई है. इसके बाद करीब दस हजार रुपये का शादी का जोड़ा देकर 23 जून को शादी करने की बात तय हुई थी. शुक्रवार को दूल्हा बारात लेकर खंडवा में दुल्हन के घर गया, वहां देखा तो ताला लगा हुआ था. आसपास के लोगों से पता चला कि पूजा और उसका पिता दो दिन पहले ही मकान खाली कर चले गए. मकान मालिक ने पूजा के पिता का आधार कार्ड दिखाया. इसमें नाम परसराम यादव लिखा हुआ था.