खंडवा। सेलटैक्स कालोनी क्षेत्र के अमन नगर में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया था. आरोप है कि, जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगे थे, साथ ही डीजे पर सर तन से जुदा का गाना बजा था. शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अमन नगर के चार युवकों को पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया, रात जब इन युवकों नहीं छोड़ा गया तो परिवार की महिलाएं थाने पहुंची. कुछ ही देर में थाने में बडी संख्या में भीड़ लग गई, गेट के सामने महिलाएं धरने पर बैठ गई. रात में जब चारों युवकों को पुलिस ने छोड़ा तब जाकर धरना खत्म हुआ. (Sir Tan Se Juda Slogans Raised In Eid Procession) (Khandwa women Protest Kotwali police station)
जब नारे लगे तो क्यों नहीं रोका:धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि, "पुलिस ने बेवजह हमारे बच्चों को थाने में बैठाया है, उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. जुलूस में अगर नारे लगे हैं तो पुलिस इसका प्रूफ दे. साथ ही जुलूस के दौरान दो पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी थी, अगर उस समय नारे लगे तो उन्होंने क्यों नहीं रोका. हम तब तक यहां से नहीं हटेंगे, जब तक कि हमारे बच्चों को छोड़ा नहीं जाता."