मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: शहर के विकास के लिए नगर निगम ने सरकार से मांगे पांच करोड़ रुपए - Khandwa Municipal Corporation

शहर में बारिश के सीजन में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नेता और अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में शहर के विकास के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई, नगर निगम के अधिकारियों ने सरकार से पांच करोड़ रुपए की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...

Discussion for the development of the city
विकास के लिए बैठक

By

Published : Jun 23, 2020, 2:45 AM IST

खंडवा । शहर में आगामी बारिश के सीजन को देखते हुए नेताओं और अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इसके साथ ही स्वच्छता के लिए सार्वजनिक शौचालय के बनाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई है. खंडवा नगर निगम हॉल में विधायक देवेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में निगम के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

नेता और अधिकारियों की बैठक हुई

शहर में स्वच्छता, विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण, नाली निर्माण और नालियों की सफाई जैसे अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. काम की तैयारियों को लेकर अधिकारी प्रतिवेदन बनाकर प्रस्तुत करेंगे. वहीं इन कामों के लिए निगम ने प्रदेश सरकार से 5 करोड़ रुपए की मांग की है. विधायक देवेंद्र वर्मा ने रकम को जल्द से जल्द पास कराने की बात कही है.

वहीं निगम के स्वास्थ्य अधिकारी शाहीन खान ने बताया कि शहर में नालियों और नालों की साफ सफाई का काम पूरा करा लिया गया है. तीन पुलिया, शक्कर तालाब में जहां ज्यादा जलभराव होता है, वहां सफाई कराई गई है. यदि बारिश होती है, तो आपदा प्रबंधन की टीम स्थिति से निपटने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details