खंडवा।आज सुबह खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का दिल्ली में निधन हो गया है. उनके निधन की पुष्टी उनके बेटे हर्षवर्धन ने की है. वे काफी दिन से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था.
सांसद नंदकुमार सिंह का निधन दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हुआ है. वे करीब पिछले 1 महीने से दिल्ली में भर्ती थे. 11 जनवरी को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. उनका अंतिम संस्कार शाहपुर, बुरहानपुर में होगा.
नंदकुमार सीरियस! एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजने की तैयारी
PM मोदी ने जताया दुख
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि, 'खंडवा से लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी के निधन से दुखी हूं.उन्हें मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए संसदीय कार्यवाही, संगठनात्मक कौशल और प्रयासों में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति संवेदना. शांति.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख सीएम शिवराज ने जताया दुख
सीएम शिवराज ने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गए. हमारे सब प्रयास विफल हुए. नंदू भैया के रूप में बीजेपी ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया. मैं व्यथित हूं. नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नंदू भैया ने अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दिया. नंदू भैया की पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम पहुंचेगी. कल हम सब उन्हें विदाई देंगे. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख वित्त मंत्री ने जताया दुख
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सांसद नंदकुमार सिंह जी चौहान के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई. आज पार्टी ने एक धीर-गंभीर नेता खो दिया. मध्य प्रदेश के लिए यह अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि, परमपिता परमेश्वर से आपके मोक्ष की कामना.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर जताया दुख प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रकट किया शोक
भाजपा के वरिष्ठ नेता और खंडवा के लोकप्रिय सांसद नंदकुमार चौहान जी के दुखद निधन से स्तब्ध हूं. उन्होंने भाजपा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में संगठन के विस्तार और कार्यकर्ताओं को गढ़ने में अहम भूमिका निभाई थी. नंदू भैया 6 बार सांसद, 2 बार प्रदेश अध्यक्ष, 2 बार विधायक एवं 3 बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे. वो सिर्फ खंडवा ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लोकप्रिय नेता थे. उनकी सादगी, स्पष्टता, सौम्यता उनके व्यक्तित्व को अन्य से प्रथक बनाती थी. उनका यूं अचानक जाना भाजपा परिवार ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से विनम्र प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने का संबल दें. ॐ शांति!!
वीडी शर्मा ने ने ट्वीट कर जताया दुख गृह मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने जताया दुख
नंदू भैया आप बहुत याद आएंगे,आपका देवलोक गमन हम सबके लिए बड़ी क्षति है. खंडवा के लोकप्रिय सांसद और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान जी के निधन की दुखद सूचना से स्तब्ध और आहत हूं. सरलता, सहजता और साफगोई के लिए पहचाने जाने वाले नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. नंदू भैया का निधन हमारे प्रदेश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उनकी विनम्रता हमेशा याद आएगी.
गृह मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख जीवन परिचय
नंदकुमार सिंह चौाहन का जन्म 8 सितंबर 1952 को हुआ था. 68 साल की उम्र में नंदकुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका जन्म शाहपुर में हुआ था. उन्होंने बुरहान पुर सेवा सदन महाविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था.