मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने नारायण पटेल को दी बधाई, कहा- कांग्रेस के खात्मे के साथ पूरा होगा गांधी जी का सपना - खंडवा न्यूज

खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने कांग्रेस से विधायक रहे नारायण पटेल को बीजेपी ज्वाइन करने पर बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रही है. जिसका परिणाम है कि उसके अपने लोग उसका साथ छोड़ रहे हैं.

khandwa-mla-devendra-verma
विधायक देवेंद्र वर्मा

By

Published : Jul 23, 2020, 8:39 PM IST

खंडवा। प्रदेश में एक के बाद एक लगातार कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को मांधाता से विधायक रहे नारायण पटेल अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके बाद से ही कांग्रेस में स्थानीय स्तर पर नारायण पटेल का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक के पुतले जलाए जा रहे हैं. तो वहीं बीजेपी नारायण पटेल के आने का स्वागत कर रही है.नारायण पटेल कांग्रेस नेता अरूण यादव के करीबी माने जाते थे.

विधायक देवेंद्र वर्मा

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस को एक और झटका, मांधाता विधायक नारायण पटेल ने दिया इस्तीफा

बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि कमलनाथ के 15 महीने की सरकार ने जनता, किसान, कर्मचारियों के साथ अन्याय किया. जनकल्याणकारी योजनाओं को कुचला है. मध्यप्रदेश में अराजकता का माहौल ला दिया था. इसी के कारण पहले कमलनाथ की सरकारी गिर गई. वहीं अब कांग्रेस के विधायक त्रस्त होकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस समाप्ति की ओर है. निश्चित तौर पर इससे बीजेपी मजबूत होगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

बता दें कि इससे पहले प्रदेश में सिंधिया समर्थित 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिससे कमलनाथ सरकार गिर गई थी. इसके बाद 12 जुलाई को बड़ामलहरा से विधायक रहे प्रद्युम्न सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से विधायक रहीं सुमित्रा देवी ने भी इस्तीफा दे दिया था और अब इसमें नारायण पटेल का नाम भी शामिल हो गया है. इस तरह अब तक कांग्रेस के 25 विधायकों ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा है. दो विधायकों की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद अब प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details