मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मक्के की आड़ में कर रहे थे अवैध अफीम की खेती, 4 आरोपी गिरफ्तार

खंडवा जिले में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. मक्के की फसल की आड़ में आदिवासी ग्राम गुलाई में पूर्व उपसरंपच अपने साथी और नीमच के 2 व्यक्यियों के साथ अवैध अफीम की खेती कर रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 325 अफीम के पौधे. 45 किलो डोडा चूरा और 250 ग्राम अफीम जब्त की है. इसकी किमत आठ लाख 27 हजार रुपये बताई जा रही है.

Khandwa Opium Farming
मक्के की आड़ में कर रहे थे अवैध अफीम की खेती

By

Published : Mar 18, 2023, 10:53 PM IST

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह

खंडवा। खालवा आदिवासी क्षेत्र के ग्राम गुलाई में अफीम की खेत करने वालों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि, वकील पिता दीपा चावड़ा (40) निवासी ग्राम रगसपुरिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच, बसंतीलाल पिता हेमा डायमा (45) निवासी आमद थाना कुकडेश्वर जिला नीमच, विश्राम पिता मोतीलाल कोरकू और रमेश पिता शंकरलाल को गिरफ्तार किया है.

टीम के साथ की घेराबंदी:शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि, ग्राम सुंदरदेव की ओर से बिना नंबर की बाइक पर 2 लाेग अफीम लेकर जा रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए SDOP वास्कले और खालवा थाना प्रभारी गणपति कनेल ने बाइक सवार युवकों को पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ घेराबंदी की. बाइक आने पर दोनों को पकड़कर थाने लाया गया. पूछताछ में एक ने अपना नाम वकील और दूसरे ने बंसतीलाल बताया. पूछताछ में आरोपियों ने गुलाई में की विश्राम और रमेश के खेत में अफीम की खेती करना कबूल किया. इसके बाद आरोपियों को साथ लेकर गुलाई में विश्राम और रमेश के खेत में दबीश दी गई.

MP Opium Farming से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

एक बीघा में लगाई थी अफीम:वकील और बसंतीलाल गुलाई में विश्राम और रमेश साथ मिलकर अफीम की खेती कर रहे थे. इसमें सभी का आधा हिस्सा था. उन्होंने मक्के की फसल के बीच में अफीम के पौधे लगा रखे थे. चारों तरफ मक्का की फसल होने से अफीम के पौधे लोगों की नजर में नहीं आते थे. रमेश और विश्राम ने परिवार की महिला और बच्चों को कहा था कि मक्के की फसल के बीच में मत जाना. वहां दवाई डाली है. इसकी दुर्गंध से जान जा सकती है. इस डर की वजह से महिलाएं व बच्चे अफीम के पौधों की तरफ नहीं जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details