खंडवा। खालवा आदिवासी क्षेत्र के ग्राम गुलाई में अफीम की खेत करने वालों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि, वकील पिता दीपा चावड़ा (40) निवासी ग्राम रगसपुरिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच, बसंतीलाल पिता हेमा डायमा (45) निवासी आमद थाना कुकडेश्वर जिला नीमच, विश्राम पिता मोतीलाल कोरकू और रमेश पिता शंकरलाल को गिरफ्तार किया है.
टीम के साथ की घेराबंदी:शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि, ग्राम सुंदरदेव की ओर से बिना नंबर की बाइक पर 2 लाेग अफीम लेकर जा रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए SDOP वास्कले और खालवा थाना प्रभारी गणपति कनेल ने बाइक सवार युवकों को पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ घेराबंदी की. बाइक आने पर दोनों को पकड़कर थाने लाया गया. पूछताछ में एक ने अपना नाम वकील और दूसरे ने बंसतीलाल बताया. पूछताछ में आरोपियों ने गुलाई में की विश्राम और रमेश के खेत में अफीम की खेती करना कबूल किया. इसके बाद आरोपियों को साथ लेकर गुलाई में विश्राम और रमेश के खेत में दबीश दी गई.